जियो की तरफ से यूजर्स को लंबी वैधता वाला प्री-पेड प्लान पेश

 

नई दिल्ली

Reliance Jio की तरफ से एक खास रिचार्ज पेश किया जाता है। यह Jio का Value पैक है। Jio 395 Plan 84 दिनों की वैधता वाला सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान है। इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। Jio 395 Plan खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिनका डेली डेटा खपत कम है और जो लंबी वैधता चाहते हैं। या फिर वो यूजर्स जो फोन में सेंकेंड्री सिम के तौर पर Jio का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं Jio 395 Plan में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में

Jio 395 Plan के बेनिफिट्स
Jio 395 Plan में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो किसी अन्य प्लान के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही इस प्लान में कुल 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। मतलब अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हैं, या फिर ऑनलाइन वीडियो नहीं देखते हैं, तो आप आराम से 84 दिनों तक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio 395 Plan का कंप्लीमेंट्री डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड लिमिट घटकर 64kbps रह जाएगी। हालांकि ज्यादा डेटा खपत करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान नहीं है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 1000 SMS की सुविधा मिलती है। Jio 395 Plan में यूजर्स को Jio के ओटीटी ऐप्स मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का नाम सामने आता है।

Jio 395 Plan कहां से करें रिचार्ज
Jio 395 Plan को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह प्लान MyJio ऐप पर उपलब्ध है। Jio 395 Plan कंपनी के Value पैक में लिस्ट किया गया है। इस कैटेगरी में Jio के मोस्ट अफोर्डेबल प्लान रिचार्ज के लिए मौजूद रहते हैं।

Back to top button