15 अन्य फेक अकाउंट को ब्लू टिक कर Elon Musk को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

Elon की तरफ से Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सर्विस का जोरशोर से प्रचार किया जा रहा है। Elon Musk का मानना है कि Blue Tick के लिए 8 डॉलर देने से Twitter पहले से ज्यादा भरोसेमंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा। साथ ही ट्विटर से फर्जी अकाउंट की छंटनी हो सकेगी। लेकिन Elon Musk को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके बयान और दावों के उल्ट ट्विटर प्लेटफॉर्म की तरफ से करीब 15 फर्जी अकाउंट को वेरिफाई कर दिया।

यूजर्स Elon Musk के दावों पर उठा रहे सवाल
ऐसे में यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि आखिर 8 डॉलर के लिए Elon Musk कब तक ऐसी हरकत करेंगे? इस घटना के खिलाफ ट्विटर यूजर्स Elon Musk के 8 डॉलर लेने के फैसले से खफा नजर आ रहे हैं। दरअसल ऐसा माना जाता है कि ब्लू टिक वाला ट्विटर अकाउंट असली होता है, जिस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है। बता दें कि Twitter की तरफ से अमेरिका समेत कई देशों में 8 डॉलर देकर ब्लू टिक हासिल करने की योजाना को शुरू कर दिया गया है, जहां फर्जी अकाउंट को वेरिफाई करने की घटना घटी। ऐसे में क्या कोई भी 8 डॉलर देकर अपना फर्जी अकाउंट वेरिफाई करा सकेगा।

Back to top button