‘उत्तराखंड में बिना कमीशन कुछ नहीं होता, बोलना नहीं चाहिए पर…’, अपनी ही सरकार पर बरसे पूर्व CM तीरथ रावत

उत्तराखंड
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत अपनी ही सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। तीरथ सिंह रावत इस वीडियो में कह रहे हैं कि ''राज्य में बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो सकता।'' उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिना परसेंटेज, कमीशन के कोई अपना काम नहीं करवा सकता है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें इस बात को कहना नहीं चाहिए लेकिन वो इस बात को बता रहे हैं। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब की और कहां की है।
 वीडियो में तीरथ सिंह रावत एक कमरे में बैठे दिख रहे हैं और राज्य में "कमीशनखोरी" के बारे में बात कर रहे हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा, ''हालांकि मैं एक मुख्यमंत्री रहा हूं और शायद यह नहीं कहना चाहिए लेकिन मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए थे, वहां सार्वजनिक कार्यों के लिए 20 प्रतिशत तक कमीशन का भुगतान किया जाता था। अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी खत्म होनी चाहिए। लेकिन ये राज्य में अब भी जारी है और राज्यभर में 20 प्रतिशत के साथ कमीशन ली जा रही है।''
 

Back to top button