सांसद लालवानी नेपाली बियर की ब्रिकी प्रदेश में करवाना चाहते शुरू ,सीएम को लिखा पत्र

 इंदौर
 प्रदेश में एक और शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लामबंद है, लेकिन इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी नेपाली बियर की मध्यप्रदेश में ब्रिकी शुरू करवाना चाहते है। दरअसल,सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नेपाली बियर को शराब नीति में शामिल करने की गुजारिश की है। सांसद ने इसे हैरिटैज शराब बताया है, जो कि चावल और जड़ी बूटी से बनाया जाता है। जिस तरह से महुआ शराब को हैरिटेज शराब के तौर पर शामिल किया गया है। उसी तरह से नेपाली जनजातीय समाज की बियर को भी शामिल किया जा सकता है।

शंकर लालवानी का कहना है, कि उन्होने नेपाली संस्कृति परिषद् के ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था। क्योंकि समाज के लोग उनके पास आए थे। हालाकि,इस पत्र के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है।कांग्रेस का आरोप है, कि भाजपा का दौहरा चरित्र है एक और भाजपा नेत्री शराबबंदी को लेकर आवाज उठा रही है। वहीं,दूसरी और भाजपा सांसद शराब को बढ़ावा दे रहे है। कांग्रेस इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

Back to top button