सलकनपुर मंदिर से चढ़ावा चोरी, पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी, चार सस्पेंड

भोपाल

सीहोर जिले के मां विजयासन देवी सलकनपुर मंदिर के चढ़ावे में आई लाखों रुपए की राशि और आभूषण चोर ले उड़े। यह राशि और चढ़ावे में आए आभूषण  बोरियों में भर कर यहां के स्ट्रांगरूम में रखे थे। मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे एक-चार का गार्ड तैनात रहता है, लेकिन इनको चोरों की भनक तक नहीं लगी। चोरी की सूचना के बाद सीहोर से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी मयंक अवस्थी को वहां पर रवाना किया गया। उन्होंने चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। चोर मंदिर परिसर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर के अंदर स्ट्रांगरूम में लगे ताले को तोड़ा।  बताया जाता है कि चोर यहां से आधा दर्जन बोरे उठा कर ले गए। इनमें लाखों रुपए की राशि रखी हुई। पुलिस इस राशि का खुलासा यह कहते हुए नहीं कर रही है कि चढोत्तरी की राशि अभी गिनी नहीं गई थी, लेकिन इसमें सिक्के ज्यादा थे। वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही नकाबपोश थे। चोर दो बोरियों रोप-वे के पास पहाड़ी के नीचे छोड़ गए थे।  

चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। उन्हें रवाना कर दिया गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
इरशाद वली, आईजी भोपाल ग्रामीण

Back to top button