राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह कान पकड़कर माफी मांगो: कृषि मंत्री

जबलपुर
मप्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओं के बयानों के तीर में धार बढ़ती जा रही हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया हैं। जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री बोले कि राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तीनों कान पकड़ कर माफी मांगों कि चुनाव के लिए और सत्ता हासिल करने हमने झूठ बोला था। कमल पटेल ने इन नेताओं पर किसानों से धोखाधड़ी चार सौ बीसी करने का आरोप भी लगाया। राजनीतिक परिदृश्य में किसानों का मुद्दा हमेशा मुखर रहा हैं।

 इसका इस्तेमाल चाहे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए हो या फिर किसी को सत्ता से किसी को गिराने के लिए। एमपी में 2018 के विधानसभा चुनाव में भी किसानों का मुद्दा राजनीति के मैदान में गेम चेंजर बना। कम वक्त के लिए ही सही कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई। उसी वक्त जैसे जख्म दोबारा न हो जाए शायद इसी वजह से बीजेपी के नेता, मंत्रियों का अभी से हमलावर अंदाज नजर आ रहा है। जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल भी ऐसे ही तेवरमें नजर आए। बोले कि किसानों का कर्ज माफी करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने झूठ बोला।

कटाक्ष करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कान पकड़कर माफी माँगना चाहिए। तीनों ने चुनाव में सत्ता पाने के लिए झूठ बोला। इन्होने चार सौ बीसी की और थूक कर चाटा हैं। अब फिर चुनाव आएंगे तो ये कुकुरमुत्ते की तरह बाहर आएंगे और वादे करेंगे। लेकिन अब जनता धक्के देकर इनको बाहर करेगी। कृषि मंत्री पटेल कि इस बार तो जमानत जब्त होगी सभी कांग्रेसियों की।
 

Back to top button