सलकनपुर में हुई चोरी के 36 घंटे में भी चोरों का सुराग नहीं, SP से TI तक सबने साधी

भोपाल

प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र सीहोर जिले के प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर मंदिर में हुई चढ़ावे की चोरी के मामले में सीहोर पुलिस फेल साबित हो रही है। घटना के 36 घंटे के बाद भी चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अपनी नाकामी छिपाने के चक्कर में सीहोर एसपी मयंक अवस्थी से लेकर चौकी प्रभारी तक ने चुप्पी साध रखी है। इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि सीहोर पुलिस का इंटेलीजेंस सिस्टम नाकारा है। अब पुलिस मोबाइल लोकेशन और गाड़ी के नंबर के भरोसे आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। गौरतलब है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोर इस मंदिर से चढावे की राशि और सोने-चांदी लेकर भाग गए थे।

मोबाइल फोन-गाड़ी के नंबर कर रहे ट्रैक
सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस अब सोमवार-मंगलवार की रात में मंदिर के आसपास लगे मोबाइल टावर के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस दौरान यहां पर जो मोबाइल फोन चल रहे थे, उनकी डिटेल्स के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का काम पुलिस करेगी। चोर जिस गाड़ी से आए थे, उसके नंबर के जरिए भी पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में लगी हुई है। इनके अलावा पुलिस को अब तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी आरोपियों को लेकर नहीं मिली है। इस मामले में यहां की पुलिस का इंटेलीजेंस फेल साबित हुआ है। जबकि ऐसी वारदात बिना रैकी किये संभव नहीं हैं।

छोटों पर एक्शन, बड़े अफसर सेफ
घटना के बाद पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था ताकि श्रद्धालुओं को यह लगे कि पुलिस हरकत में है और कार्रवाई कर रही है। लेकिन अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही पुलिस की तरफ से कोई अधिकृत बयान आया है। गौरतलब है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में पुलिस चौकी भी बनाई गई है। यहां 24 घंटे पांच सशस्त्र पुलिस के गार्ड मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में भी लचर पुलिस व्यवस्था से हुए थे श्रद्धालु नाराज
इससे पहले भी फरवरी में सीहोर जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा को पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित करना पड़ा था। इस दौरान भी लाखों श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा था। इस मामले में भी पुलिस के किसी भी वरिष्ष्ठ अफसरों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई शासन ने नहीं की थी।

बंद पड़े हैं सीसीटीवी, लापरवाही पर आला अफसर खफा
मंदिर में हुई चोरी की घटना से पुलिस मुख्यालय के आला अफसर भी सीहोर जिले के पुलिस अफसरों से नाराज हैं। हर महीने लाखों श्रद्धालु जिस मंदिर में आते हैं। वहां पर सुरक्षाकर्मियों के तैनात होने के बाद भी इतनी लापरवाही बरतने को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में हर महीने आते हैं। इस मंदिर में सुरक्षा के लिए एक-चार का गार्ड तैनात है। साथ ही यहां पर सीसीसीटी भी लगे हुए हैं। यहां के कुछ सीसीसीटी कैमरे पिछले 6 महीनों से बंद पड़े हुए हैं। जिसकी पुलिस ने मॉनिटरिंग नहीं की। जबकि इस दौरान नवरात्रि में यहां पर हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। इनकी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस और जिला प्रशासन नहीं चेता था। हालांकि कुछ कैमरे चालू हैं, जिसमें आरोपियों के फुटेज मिले हैं।  गौरतलब है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर नकाबपोश बदमाश नोटों से भरी 6 बोरियां ले गए थे। इन बोरियों में दस से बीस किलो सोने और करीब 40 किलो चांदी की सिल्लियां भी थी।

Back to top button