मॉडल स्कूल के स्टूडेंट्स ने टेलिस्कोप से देखी खगोलीय घटनाएं

विज्ञान क्लब ने आर्यभट्ट फाउंडेशन के सहयोग आयोजित किया स्काई वाचिंग कैम्प
भोपाल

राजधानी के टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में विज्ञान क्लब द्वारा आर्यभट्ट फाउंडेशन के सहयोग से नाइट स्काई वाचिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 500 से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। इस अवसर पर हाई कैपिसिटी वाले टेलिस्कोप से विद्यार्थियों ने आकाशीय पिण्डों और खगोलीय घटानाओं का अवलोकन किया।

खगोलीय घटनाएं तो सदैव से ही कौतुहल व जिज्ञासा का विषय रही है। बच्चों की इन्हीं जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए मॉडल स्कूल में कैम्प का आयोजन किया गया। एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में विगत कई वर्षो से कार्यरत संस्था एस्ट्रोनॉमी फाउंडेशन के ज्वांइट सेके्रटरी आलोक मांडवगणे ने स्टूडेंट्स की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया। स्टूडेंट्स ने पूछा ‘पृथ्वी की अपनी आकाशगंगा क्या कहलाती है?’ ‘जीरो शेडो डे क्या है?’ ‘क्या सूर्य में भी धब्बे होते हैं?’ आदि अनेक प्रश्नों को मांडवगणे द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा द्वारा एस्ट्रोनामी के अध्ययन की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का नियोजन एवं संचालन, विज्ञान क्लब प्रभारी डॉ. पूनम अवस्थी द्वारा किया गया।

Back to top button