आज सुबह कम दबाव से हुई वाटर सप्लाई, 8 लाख लोग हुए परेशान

भोपाल

नए और पुराने शहर के जिन इलाकों में कोलार पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होताी है। उधर आज सुबह कहीं कम दबाव से पानी आया तो कहीं-कहीं पर एक बंूद पानी भी नल से नहीं टपका। इससे पुराने शहर के 8 लाख से अधिक लोग अधिक परेशान हुए। लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला। जहां पानी बिल्कुल भी सप्लाई नहीं हुआ। उधर लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा। इसकी मुख्य वजह कोलार प्लांट में बिजली गुल होना बताया जा रहा है। बुधवार सुबह 10.15 बजे से शाम 5 बजे तक प्लांट में तीन बार बिजली गुल हुई।  इंजीनियर सचिन साहू का कहना है कि बिजली काकाम आज दिनभर पूरा हो जाएगा, लेकिन आज शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। कल सुबह से सामान्य रूप से पानी सप्लाई होगा।

आज नहीं हुई इन इलाकों में सप्लाई
गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़ क्षेत्र, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं हुआ।

आज शाम को यहां नहीं आएंगे नल
नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी केम्प, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वाटर्स, सांईबाबा नगर, ई-7 अरेरा कालोनी, ई-6 अरेरा कालोनी, पीएंडटी कालोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी क्षेत्रों में नल नहीं आएंगे।

 

Back to top button