देश के सभी राज्यों में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं

 नई दिल्ली 
मंगलवार को भी भारतीय कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम अपडेट कर दिए हैं और आज भी चारों महानगरों समेत देश के सभी राज्यों में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, हालांकि ब्रेंट क्रूड का दाम 77.09रु डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 73.58 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया है लेकिन इसके बावजूद घरेलू तेल की कीमतों में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, तेल की कीमतें पहले की तरह बनी हुई हैं।
 
एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आने की बात हो रही है क्योंकि सरकार की ओर से इस महीने ही विंडफॉल टैक्स कम कर दिया है, जिसके बाद विंडफॉल टैक्स4900 रुपये प्रति टन पर आ गया है, जो कि तेल कंपनियों के लिए बड़ी राहत है इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हो सकती है, आपको बता दें कि मई महीने के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर ही बने हुए हैं।

Back to top button