कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 268 अंकों की उछाल

 नई दिल्ली 

 कल गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 163.4 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,865.69 पर खुला है। हालांकि, कुछ ही देर बाद सेंसेक्स की यह बढ़त 268 अंकों की हो गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 70.85 की तेजी के साथ 18,456.15 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी विप्रो के शेयरों में देखने को मिली है। टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा गिरावट आईटीसी के शेयरों में देखने को मिली है। 
 
कल का हाल

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को अधिकांश समय तक रही गिरावट की अंतिम क्षणों में हुई लिवाली की वजह से नुकसान की काफी हद तक भरपाई हो गई थी। इसके बावजूद दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान के साथ ही बंद हुए थे। विशेष रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में लिवाली से बाजार अपने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर पाए थे। 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 103.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,702.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 703.51 अंक तक लुढ़क गया था लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी होने से इसने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर ली थी। 

Back to top button