केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में मौजूद ओमिक्रोन के सभी सब-वेरिएंट में नहीं है कोई घातक

नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में ओमिक्रोन के सभी सब-वेरिएंट मौजूद हैं। लेकिन ये घातक नहीं हैं। 29 दिसंबर 2022 और सात जनवरी 2023 के बीच लिए गए 324 कोराना पाजिटिव सैंपल की सेंटिनल सीक्वेंसिंग से पता चला कि देश में बीए.2 , बीए 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू .1, बीक्यू 1.1 (5) समेत ओमिक्रोन के सभी सब-वेरिएंट हैं, लेकिन जिन क्षेत्रों में ये वेरिएंट मिले हैं , वहां मृत्यु दर नहीं बढ़ा है। इस क्षेत्रों में संक्रमण में वृद्धि की भी सूचना नहीं है। इसके अलावा 50 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कोराना पाजिटिव सैंपल में मुख्य रूप से एक्सबीबी (11), बीक्यू 1.1 (12), और बीएफ 7.4.1 (1) सब-वेरिएंट पाए गए हैं ।

 एक्सबीबी 1.5 सब-वैरिएंट का कुल मामला हुआ आठ
इस बीच उत्तराखंड में एक्सबीबी 1.5 सब-वैरिएंट का नया मामला मिलने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है। अमेरिका में इसी वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस वैरिएंट का नया मामला उत्तराखंड में पाया गया है। इससे पहले इस वैरिएंट के तीन मामले गुजरात में जबकि कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक-एक मामले मिले थे। चीन में कोरोना लहर के जिम्मेदार बीएफ .7 वेरिएंट के नौ मामले मिले हैं। इनमें बंगाल में चार, गुजरात और हरियाणा में दो-दो और ओडिशा में एक मामले शामिल हैं।

देश में कोरोना के 170 नए मामले, एक की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 170 मामले मिले हैं। सक्रिय मामले 52 घटकर 2371 पर पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश में एक और मौत के साथ मृतकों की संख्या 530721 हो गई है। सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 220.14 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

Back to top button