Xiaomi 11 Prime होगा एक बजट स्मार्टफोन

नई दिल्ली

Xiaomi की तरफ से हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च की गई है। इसके लॉन्च के बाद Xiaomi की तरफ से Redmi 11 Prime की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है। बता दें कि Redmi 11 Prime स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। Redmi 11 Prime स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इन दोनों स्मार्टफोन के वेरिएंट में 1000 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है।

Redmi 11 Prime की नई कीमत
Redmi 11 Prime स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद Redmi 11 Prime के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रह जाती है। जबकि Redmi 11 Prime के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रह जाती है। Redmi 11 Prime की नई कीमत को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Redmi 11 Prime स्मार्टफोन फ्लैशी ब्लैक और प्लेफुल ग्रीन और पपी पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 11 Prime स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP है। साथ ही 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है। Redmi 11 Prime में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Back to top button