बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 60,000 के नीचे आया, NSE 0.14% लुढ़का

 नई दिल्ली 
 शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 18.55 अंक के मामूली बढ़त के साथ खुला था लेकिन कुछ देर बाद यहां गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद बीएसई 103 अंक या 0.17 प्रतिशत नीचे आकर 59,854.20 पर ट्रेड करने लगा। वहीं, निफ्टी-50 शुरुआती कारोबार में 25.85 अंक नीचे लुढ़क कर 17,832.35 पर आ गया था। बता दें, सुबह 9.25 मिनट पर कंपनी के शेयर 200 से अधिक अंक टूट गए थे। 

सेंसेक्स में शुक्रवार की सुबह टाटा स्टील के शेयर लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। इसके अलावा एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले, रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करने लगे। 
 

 कल का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 147 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 473.18 अंक तक लुढ़क गया था।
 

Back to top button