चीन की बुरी नीयत से घबराया अमेरिका, आसमान में मंडरा रहा Chinese Spy

 नई दिल्ली  

अमेरिका में आसमान पर चीनी जासूसी गुब्बारे के दिखने से बाइडेन सरकार सतर्क हो गई है। पेंटागन ने कहा है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊपर उड़ने वाले एक चीनी जासूसी गुब्बारे पर नज़र रख रहा है जो अत्यधिक संवेदनशील परमाणु हथियार स्थलों के ऊपर मंडरा रहा है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गुब्बारे को नीचे गिराने पर विचार किया था, लेकिन इस डर से ऐसा नहीं किया कि इससे जमीन पर कई लोगों को खतरा हो सकता है।

कहा जा रहा है कि यह स्पाई गुब्बारा अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ रहा है, जहां संवेदनशील एयरबेस और रणनीतिक मिसाइलें हैं। एएफपी ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया, "स्पष्ट रूप से, इस गुब्बारे का इरादा निगरानी के लिए है और खुफिया जानकारी ले जाने के लिए है।" यह कई संवेदनशील साइटों पर है। हम इस पर बारी से नजर रख रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, "कुछ दिन पहले" गुब्बारे ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था। एएफपी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने गुब्बारे की जांच की, जब यह मोंटाना के ऊपर था, क्योंकि शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच इसे लेकर चर्चा हुई थी। अधिकारी ने कहा कि पेंटागन ने गु्ब्बारे को नष्ट करने या नीचे गिराने पर विचार किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की, क्योंकि संभव है कि इससे जमीन पर रह रहे लोगों के लिए खतरा हो सकता है।

पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा, "गुब्बारा वर्तमान में वाणिज्यिक हवाई यातायात से काफी ऊंचाई पर चल रहा है। इस वक्त यह जमीन पर लोगों के लिए या सैन्य गतिविधियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं कर रहा है। अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इससे पहले भी चीन ने अमेरिका के ऊपर निगरानी गुब्बारे भेजे हैं और इस मुद्दे को अमेरिका बीजिंग के अधिकारियों के सामने उठा चुका है। उन्होंने कहा, “हमने उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम अपनी भूमि में अपने लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।”
 

Back to top button