लग्जरी कारों के शौक ने दिया स्टार्टअप का आइडिया

मुंबई

क्या शार्क्स को कपिल शर्मा के अतरंगी मोहल्ले का प्रस्ताव पसंद आएगा? एक मस्ती भरे वीकेंड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट के दो लोकप्रिय रियलिटी शोज एक बार फिर एक साथ एक मंच पर आएंगे। द कपिल शर्मा शो इस रविवार, शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के शार्क्स – अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर), अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं सीएमओ), विनीता सिंह (सुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर एवं सीईओ), पियूष बंसल (लेंसकार्ट डॉट कॉम के फाउंडर एवं सीईओ) और अमित जैन (कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंस देखो? डॉट कॉम के सीईओ एवं को-फाउंडर) और इस शो के होस्ट राहुल दुआ का स्वागत करेगा। इस सीजन के नए शार्क अमित जैन यह बताएंगे कि कैसे उन्होंने अपनी क्रांतिकारी कंपनी, कारदेखो ग्रुप शुरू करने के बारे में सोचा था। उन्होंने बताया हम दोनों को लग्जरी कारों से प्यार है, इसलिए 2007 में, मेरे भाई और मैंने एक आउटसोर्सिंग कंपनी शुरू की और धीरे-धीरे कुछ आय होने लगी।

Back to top button