Realme ने पेश किया Coca Cola Edition फोन

नई दिल्ली

अगर आप कोका कोला के दीवाने हैं, तो आपके लिए Realme एक बेहद खास स्मार्टफोन लेकर आया है। जिसे Realme 10 Pro Coca Cola Edition नाम दिया गया है। इस फोन की डिजाइन बेहद खास है। फोन रेड और ब्लैक कलर पैटर्न में आता है। जो दिखने में बेहद शानदार लगता है। Realme 10 Pro Coca Cola Edition कल दिल्ली में पेश किया गया। हालांकि Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition की लॉन्चिंग 10 फरवरी को होगी। जबकि इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से बुक किया जा सकेगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 200 रुपये के कूपन, इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी वॉच 2 और 3W का ब्लूटूथ स्पीकर भी मिलेगा।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप coco cola फैंस हैं, तो आपके लिए फोन खास हो सकता है। क्योंकि डिजाइन वाइज फोन काफी शानदार है। Realme 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 HZ है। जिससे फोन काफी फास्ट और स्मूथ हो जाता है। जबकि ब्राइटनेस के लिए 680 nits सपोर्ट दिया गया है। Realme 10 Pro Coca Cola Edition स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ आता है।

Realme 10 Pro स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 108MP का मैन कैमरा मिलेगा। साथ ही 2MP का पोर्टेट कैमरा सेंसर सपोर्ट दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है। अगर प्रोसेसर की बात की जाएं, तो Realme 10 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Back to top button