वंचित व्यक्ति को लाभ दिलाना ही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य : वित्त मंत्री देवड़ा

भोपाल

वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम बही से विकास यात्रा शुरू की। देवड़ा ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। विकास यात्रा के दौरान मंत्री देवड़ा ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। मंत्री देवड़ा ने कहा कि 876 करोड़ रूपये की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति जल्द मिल जाएगी। योजना से हर खेत तक चंबल का पानी पहुँचेगा। वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुँचेगा। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रम जारी रहेगा।

ग्राम बही में आँगनवाड़ी एवं सड़क का लोकार्पण और सीसी सड़क का भूमि-पूजन किया गया। मंत्री देवड़ा ने ग्राम बालागुड़ा में 11 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित 3 सीसी सड़क, 2 लाख रूपये की लागत से निर्मित विश्राम घाट में लकड़ी स्टोर और 7 लाख रूपये से निर्मित टीन शेड, शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नवीन वाटर कूलर एवं नवीन पशु शव वाहन का लोकार्पण किया। देवड़ा ने ग्राम में 15 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक पार्क एवं 11 लाख 13 हजार रूपये की लागत के नक्षत्र गार्डन का भूमि-पूजन भी किया।

विकास यात्रा आज ग्राम बही, खेड़ा खदान, सोकड़ी, गोगरपुरा, बरखेड़ा जयसिंह, सुजानपुरा, धाकड़ी, मुंडकोपा, बालागुड़ा, उमरिया, सनावदा एवं सेमली ग्राम पंचायत के सुदूर गाँव तक पहुँची। ग्राम सेमली में यात्रा के दूसरे दिन का समापन हुआ।

 

Back to top button