Ind vs Aus 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारत के लिए ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

 नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज आज यानी 9 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत डेब्यू करेंगे। भारत की नजरें इस सीरीज को जीतकर ना सिर्फ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने पर होगी, वहीं टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाना चाहेगी। वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई टीम की करें तो उनकी नजरें 2004 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के साथ भारत से पिछली दो हार का बदला लने पर भी होगी। बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पिछली दो सीरीज में भारत ने कंगारुओं को उनके घर पर पटखनी दी थी। 

 ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
 रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं। तीन स्पिनर के रूप में उन्होंने अश्विन-जडेजा के साथ अक्षर पटेल को जगह दी है। कुलदीप यादव एक बार फिर प्लेइंग XI से बाहर हैं।
  ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा गेंदबाजी। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत करेंगे डेब्यू।
 दीप दास गुप्ता की पिच रिपोर्ट – पिच पर थोड़ी घास है, पहले घंटे में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है क्योंकि पिच पर अभी तक धूप नहीं पड़ी है। वहीं इसके बाद स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। पिच पर थोड़े क्रैक भी हैं।
  सूर्यकुमार यादव और केएस भरत आज भारत के लिए डेब्यू करेंगे, उन्हें टेस्ट कैप दे दी गई है।
 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 27 टेस्ट सीरीज खेली हैं जिनमें से भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीती हैं। 5 ड्रॉ रहे हैं
 अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 2-0 के अंतर से धूल चटाने में कामयाब रहता है तो वह टेस्ट रैंकिंग में भी पहला पायदान हासिल कर लेगा। टीम इंडिया फिलहाल वनडे और टी20 रैंकिंग के टॉप पर है।

 ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, पिच स्पिन फ्रैंडली होगी और भारत कम से कम तीन स्पिनर के साथ उतरना चाहेगा।

 भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

 

Back to top button