रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, अगर ऐसा हुआ तो बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान

 नई दिल्ली  
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज आज यानी 9 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत डेब्यू करेंगे। 

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में धुआंधार शुरुआत की। दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को तो तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
 तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने भी अपनी पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। भारत की यह शानदार शुरुआत है। मोहम्मद सिराज ने विकेट मेडन ओवर से की शुरुआत। डेविड वॉर्नर का साथ देने आए मार्नस लाबुशेन। 

Back to top button