जाने किन स्मार्टवॉच की डिमांड सबसे ज्यादा

नई दिल्ली

अगर आप एक स्मार्टवॉच या फिर वियरबेल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको मालूम होना चाहिए कि आखिर कौन बेस्ट स्मार्टवॉच और वियरेबल ब्रांड है, जिन्हें ग्राहक सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। मौजूदा वक्त में कई लोकल ब्रांड स्मार्टवॉच की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं, जो सस्ते में स्मार्टवॉच ऑफर करते हैं। हालांकि ऑफ्टर सेल्स सर्विस न होने की वजह स्मार्टवॉच खरीदने के बाद आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की मंथली रिपोर्ट के हवाले से जान लेना चाहिए कि आखिर कौन भारत के बेस्ट स्मार्टवॉच ब्रांड हैं…

साल 2022 की चौथी तिमाही में वियरबेल मार्केट शेयर
Boat – 23.9 फीसद मार्केट शेयर
Nexxbase (Noise) – 11.2 फीसद मार्केट शेयर – 39.6% ग्रोथ
OnePlus – 10.2 फीसद मार्केट शेयर – 83 फीसद ग्रोथ
Fire-Boltt – 8.1 फीसद मार्केट शेयर – 250 फीसद ग्रोथ
Realme – 2.5% फीसद मार्केट शेयर

साल 2022 की चौथी तिमाही में स्मार्टवॉच मार्केट शेयर
Noise – 27.2 फीसद मार्केट शेयर
Fire-Boltt – 24.8 फीसद मार्केट शेयर
Boat – 18.8 फीसद मार्केट शेयर
Samsung – 2.6 फीसद मार्केट शेयर
Titan – 2.6 फीसद मार्केट शेयर

भारत में स्मार्टवॉच की रही भारी डिमांड
स्मार्टवॉच और वियरेबल मार्केट में जमकर ग्रोथ दर्ज की जा रही है। भारतीय वियरेबल मार्केट में पिछले साल के मुकाबले 46.9 फीसद की बढ़ोतर दर्ज की गई है। साल 2022 में स्मार्टवॉच शिपमेंट 100 मिलियन यूनिट रहा है। जबकि इस दौरान स्मार्टवॉच कैटेगरी में 151.3 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की मंथली रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 की चौथी तिमाही में स्मार्टवॉच सेगमेंट में 25.2 मिलियन यूनिट का शिपमेंट हुआ, जो पिछले साल से 16.5 फीसद ज्यादा है।

ओवर द ईयर हेडफोन में गिरावट
वही हेडफोन और इयरफोन मार्केट की बात करें, तो इसमें साल 2022 में 28 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन की हिस्सेदारी 55.3 फीसद रही। इस दौरान ओवर-द-ईयर हेडफोन की बिक्री में 50 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

Back to top button