एंड्रॉइड स्मार्टफोन में छिपा है वायरस, इन तरीकों से लगाएं पता

नई दिल्ली

Android Smartphone किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी हैकर आसानी से इन फोन्स में मैलवेयर डाल सकता है। कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारे फोन में वायरस अपने पैर पसार लेता है और धीरे-धीरे हमारे फोन को खराब करने लगता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अपने फोन से इस तरह के वायरस को हटाया कैसे जाए। इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं।

मैलवेयर या अनसेफ सॉफ्टवेयर हटाएं:
मैलवेयर को फोन से हटाना बेहद जरूरी है। यह आपकी जानकारी चुराता है और आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।

कैसे पता चलेगा कि आपके फोन में मैलवेयर है या नहीं:
Google ने आपको आपके अकाउंट से साइन आउट कर दिया हो। गूगल इसके जरिए आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने की कोशिश करता है।
आपको आपके फोन में अगर कोई अजीब-सा साइन मिलता है या फिर कोई पॉप-अप मिलता है जो हटने का नाम ही नहीं ले रहा है तो तो समझ जाइए कि आपके फोन में कोई मैलवेयर है। कैसे करें ठीक, नीचे जानें:

स्टेप 1:
    सुनिश्चित करें कि Google Play Protect ऑन है।
    Google Play Store ओपन करें।
    सबसे ऊपर राइट साइड प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
    फिर Play Protect पर टैप करें और सेटिंग्स पर टैप करें।
    स्कैन ऐप्स को Play Protect के साथ ऑन और क्लोज करें।

स्टेप 2:
    Android डिवाइस और सिक्योरिटी अपडेट की जांच करें।
    आपको लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट को इंस्टॉल करना होगा।
    इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा।
    फिर सबसे नीचे System पर टैप करना होगा। फिर System update पर जाकर OS को अपडेट करना होगा।

स्टेप 3:
    वैसे तो ज्यादा सिस्टम अपडेट्स और सिक्योरिटी पैचेज अपने आप ही हो जाते हैं लेकिन फिर भी आप चेक कर सकते हैं।
    फोन की सेटिंग पर जाएं और फिर Security पर टैप करें।
    सिक्योरिटी अपडेट अगर उपलब्ध है तो Google Security checkup पर टैप करें।
    यह भी चेक करें कि क्या Google Play सिस्टम अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर है तो उसे भी अपडेट कर लें।

स्पेट 4:
    अगर आपके फोन में कोई ऐसी है जो आपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं की है तो उसे डिलीट कर दें।
    इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा।
    फिर Apps & notifications पर जाकर See all apps पर जाना होगा।
    इसके बाद उस ऐप पर टैप करें जिसे आपको डिलीट करना है और फिर स्क्रीन पर दिए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।

Back to top button