भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च Realme 10 Pro का Coca-Cola Edition

नई दिल्ली

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition के बारे में पिछले काफी समय से बात चल रही है और आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसे कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट समेत स्नैपड्रैगन 695 5G SoC दिया गया है। वहीं, इस फोन के बैक पैनल पर Coca Cola की ब्रांडिंग दी गई है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत।

Realme 10 Pro के Coca-Cola Edition की कीमत, उपलब्धता:
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के कोका कोला लोगो के साथ ब्लैक कलर में आएगा। इस फोन की पहली सेल 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन के फीचर्स:
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1080x 2400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। यह सैमसंग HM6 सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें एक खासियत है कि इसके कैमरा शटर की आवाज बोतल खोलने वाली आवाज जैसी है।

फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button