फड़की बीट वन परिक्षेत्र टिकरिया द्वारा श्रमिक मजदूरों का नहीं हुआ भुगतान

जबलपुर
मंडला जिले की विकासखंड नारायणगंज अंतर्गत फड़की बीट वन परिक्षेत्र टिकरिया के अधीन 1 ग्राम वन समिति फरकी माल परीक्षेत्र टिकरिया के अंतर्गत वन सुरक्षा श्रमिक के कार्य पर वर्ष 2007 मैं नियोजित किए गए थे जिसमें संजय चौधरी, सुरेंद्र कुमार तेकाम, जगत सिंह मरावी, सिंधी सिंह कुरराम ने वर्ष 2007 से लगातार वर्ष 2011 तक श्रमिक मजदूरी का काम निरंतर  किया गया है। उन्होंने कहा मासिक वेतन 2040 रूपये निर्धारित था। फरवरी  2009 से अक्टूबर 2011 तक की अवधि में मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बार-बार विभाग को आवेदन निवेदन के माध्यम से मजदूरी की मांग की गई है वही जिला अध्यक्ष को जनसुनवाई में एवं वन मंडल अधिकारी को भी आवेदन दिया गया है परंतु मजदूरी भुगतान नहीं किया गया।

आपको बता दें इन्होंने आवेदन निवेदन करने के बाद भी मजदूरी भुगतान न मिलना विभाग की लापरवाही सामने आई। तब न्यायालय अथारिटी अंडर द पेमेंट ऑफ बेजेस एक्ट श्रम न्यायालय जबलपुर के शरण लिया गया। श्रम न्यायालय ने आदेशित किया है कि 31 माह की अवधी का वेतन ₹2040 प्रति माह की दर से कुल राशि 2,69,280 रूपये इन चार मजदूरों को 2 माह की अवधि में भुगतान करने की निर्देश जारी किया है। फिर भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस विषय को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है जिसको लेकर ये 4 मजदूर आर्थिक रूप से परेशान हैं।

 

Back to top button