मंत्रालयीन शासकीय सेवकों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

13 एवं 14 फरवरी को कार्यालयीन समय में करवा सकेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच

भोपाल

अपर मुख्य सचिवसामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने आज मंत्रालय में मंत्रालयीन शासकीय सेवकों के लिए सिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भोपाल के तत्वावधान में हो रहे 2 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उप सचिव श्रीमती माधवी नागेंद्र, श्रीमती रंजना पाटने, गिरीश शर्मा सहित मंत्रालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

मंत्रालयीन शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी 13 एवं 14 फरवरी को कार्यालयीन समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वल्लभ भवन क्रमांक एक में प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 102 बी (एलोपैथिक डिस्पेंसरी) में स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच करवा सकते हैं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

Back to top button