अल-कायदा का नया चीफ सैफ अल-अदल, 9/11 हमलों में भी निभा चुका है भूमिका

वॉशिंगटन
ओसामा बिन लादेन के बाद अयमान अल जवाहिरी और अब अल-कायदा को नया प्रमुख मिल गया है। खबर है कि जवाहिरी की मौत के बाद मिस्र के सैफ-अल-अदल को आतंकवादी संगठन की कमान मिल गई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बीते साल अमेरिका की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक में जवाहिरी ढेर हो गया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा आकलन संयुक्त राष्ट्र से मेल खाता है कि अल कायदा का नया नेता सैफ अल अदल ईरान में है।' इससे पहले यूएन की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि अदल अब संगठन का नया नेता है। इससे पहले लादेन की साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में मौत हो गई थी।

कौन है सैफ अल-अदल
62 साल का सैफ मिस्र के विशेष बलों में लेफ्टिनेंट-कर्नल रह चुका है। अदल ने आतंकवादी संगठन की ताकत के विस्तार में मदद की। साथ ही कहा जाता है कि 11 सितंबर 2001 को हुए हमले में उसने कुछ हाईजैकर्स को भी प्रशिक्षण दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदल 2002 या 2003 से ईरान में है। कहा जा रहा है कि वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है। हालांकि, अब तक संगठन ने आधिकारिक तौर पर अदल को प्रमुख घोषित नहीं किया है।

10 मिलियन डॉलर का इनाम
खबर है कि अदल के ऊपर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम है। जानकार बताते हैं कि जवाहिरी की मौ के बाद आतंकवादी संगठन पर नया नेता चुनने का दबाव था, तो काम को बढ़ा सके। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पुराने हाई प्रोफाइल नेताओं से विपरीत अदल पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए जाना जाता है।

 

Back to top button