पेपर लीक के बाद अरुणाचल में हालात बिगड़े, इंटरनेट सेवा ठप, हाईवे बंद

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद लगातार दूसरे दिन ईटानगर में बंद है। प्रदर्शनकारियों के बवाल के बाद सरकार ने यहां इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को बंद कर दिया और मांग की कि उनकी 13सूत्रीय मांग को पूरा किया जाए। इस बीच सिविल सेक्रेटेरिएट, राज भवन, विधानसभा के चारो तरफ सुरक्षा बलों को तमाम इलाकों में तैनात किया गया, बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था को को बनाए रखा जाए और हालात पर नियंत्रण पाया जा सके।
 
ईटानगर बंध की दस बड़ी जानकारी

    पीएजेएसएसी-एपीपीएससी मांग कर रही है कि एपीपीएससी की ओर से जो भी परीक्षा कराई गई है उसे रद्द किया जाएगा क्योंकि पेपर लीक हुए हैं।
    कमीशन के पूर्व चेयरमैन, सेक्रेटरी, सदस्य और अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कोर्ट की निगरानी में जांच हो।
    ईडी इस पूरे मामले में हुई गड़बड़ी की जांच करे
    भर्ती परीक्षा यूपीएससी द्वारा कराई जाए.
    पेपर लीक को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
    तीन राज्य के पदाधिकारियों को वापस बुलाया जाए जिन्हें एपीपीएससी में तैनात किया गया था।
    हर उम्मीदवार को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
    अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ईटानगर में शुक्रवार शाम 5 बजे से रविवार शाम 5 बजे के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है।
    मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने पीएजेएससी-एपीपीएससी के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया है।
    प्रदर्शनकारियों ने बातचीत से इनकर कर दिया उनका कहना है कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी बंद जारी रहेगा

 

Back to top button