ऐपल के साल 2007 में लॉन्च iPhone को 52 लाख रुपये में बेचा

नई दिल्ली

Apple की दीवानगी का आलम यह है कि इसके एक iPhone को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची पड़ी है। इस iPhone को खरीदने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। दरअसल Apple के फर्स्ट जनरेशन iPhone को नीलामी के लिए रखा गया, जिसे खरीदने के लिए 52 लाख रुपये की बोली लगाई गई। अब सवाल उठता है कि आखिर इस iPhone में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से लोग इसे लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। तो बता दें कि इस Apple iPhone को साल 2007 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत उस वक्त 599 डॉलर यानी 49,607 रुपये है। इस iPhone को आज से करीब 16 साल पहले लॉन्च किया गया था, जिसे आज 100 गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।

साल 2007 में लॉन्च किया गया था ऐप
यह फैक्ट्री सील्ड फर्स्ट जनरेशन Apple iPhone है। यह Apple का पहला iPhone था, जिसे 9 जनवरी साल 2007 में स्टीव जॉब ने पेश किया था। इस लॉन्च के 5 माह बाद 29 जून से iPhone को रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर थी। जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर थी। फोन में 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ पेश किया गया था। यह फैक्ट्री का पहला सील्ड पैक रिलीज फोन था। इसमें बिल्ड-इन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस फोन को लॉन्च हुए करीब 16 साल हो गए हैं। ऐसे में आज के वक्त में पहले iPhone को ढ़ूढ़ना मुश्किल है। ऐसे वक्त में फैक्ट्री सील्ड पैक iPhone का मिलना अपने आप में आश्चर्यजनक बात है। वाजिब है इस फोन की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में नीलामी में इसकी कीमत काफी ज्यादा मिली।

Back to top button