क्‍या ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ में होगी आयरन मैन की वापसी?

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने 'एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया' के साथ अपने फेज-5 की शुरुआत कर दी है। अब कहानी पैरलल यूनिवर्स और क्‍वांटम रेल्‍म तक पहुंच गई है। थानोस के बाद अब उससे भी अध‍िक खतरनाक विलेन कैंग दुनिया को अपने घुटनों पर लाने की तैयारी में है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद अब जहां एक और महायुद्ध 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' की तैयारी हो रही है, वहीं मार्वल वालों ने अपने सबसे पॉपुलर हीरो 'आयरन मैन' के फैंस को बड़ा झटका दिया है। हमने 'एवेंजर्स: एंडगेम' में आयरन मैन को खो दिया। बीते कुछ समय से ऐसी चर्चाएं थीं‍ कि 'सीक्रेट वॉर्स' में आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर की दोबारा एंट्री हो सकती है। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, सोशल मीडिया पर फैंस का एक्‍साइटमेंट बढ़ गया। लेकिन अब मार्वल के एग्‍जीक्‍यूटिव स्टीफन ब्रूसार्ड ने कुछ ऐसा कहा है, जो दिल टूटने वाला है। अपने हालिया इंटरव्‍यू में स्‍टीफन ने कहा है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर यानी आयरन मैन की फ्रेंचाइजी में वापसी नहीं हो रही है।

यकीनन इस खबर को जानकार आपका भी दिल बैठ गया होगा। साल 2008 में मार्वल स्‍टूडियो की पहली फिल्‍म 'Iron Man' रिलीज हुई थी। कॉम‍िक बुक की दुनिया में भले ही कैप्‍टन अमेरिका पहले सुपरहीरो हैं, लेकिन फिल्‍मी दुनिया में जैसी फैन फॉलोइंग आयरन मैन को लेकर है, वैसी किसी की नहीं। समय के साथ Robert Downey Jr ने 'आयरन मैन' के रूप में, क्रिस इवान्‍स ने 'कैप्‍टन अमेरिका' के रूप में, स्‍कारलेट जोहानसन ने 'ब्‍लैक विडो' बनकर और जेरेमी रेनर ने 'हाकआई' बनकर दर्शकों का खूब मनोजरंन किया। फेज-4 की समाप्‍त‍ि तक हमने यही देखा कि इन सभी सुपरहीरोज ने अपनी विरासत अब नए सुपरहीरोज को सौंप दी है।

अब नए-नवेले सुपरहीरोज के हाथ होगी एवेंजर्स की कमान
स्‍टीफन ब्रूसार्ड हालिया रिलीज 'एंट-मैन 3' के प्रोड्यूसर भी हैं। उन्‍होंने 'io9'को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा, 'मुझे लगता है कि फेज-4 में हमने मेटावर्स की दुनिया देखी और हम नए किरदारों से मिले। यह नए लोगों के इस फ्रेंचाइजी में कदम रखने के बारे में था। आप गौर कीजिए तो कैसी को 'क्वांटुमेनिया' में एक सूट मिल रहा है। इसी तरह केट बिशप को 'हॉकआई' में नए किरदार के तौर पर जोड़ा गया। मार्वल की कहानी में बीते 10 साल में एक तरह से लड़ाई की मशाल को एक ने दूसरे के हाथ में सौंपा है। जहां तक रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी की बात है, तो अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं है। यह अब एक नई पीढ़ी के आगे आने और सबकुछ संभालने की बात है। कॉमिक्स बुक में भी हमेशा यही हुआ है।'

क्‍या 'आयरन मैन' की वापसी को छुपा रहे हैं मार्वल वाले?
पिछले दिनों ऐसी भी चर्चा थी कि 'Avengers: Secret Wars' के साथ ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल की फिल्‍म 'आयरन हार्ट' में भी आयरन मैन बनकर वापसी करेंगे। इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि टॉम हॉलेंड की 'स्‍पाइडर-मैन 4' में भी आयरन मैन का कैमियो होगा। लेकिन अब स्‍टीफन के बयान से यह साफ है कि ये सारी बातें महज अफवाह हैं। या फिर शायद यह भी कि सरप्राइज देने में माहिर मार्वल ने आयरन मैन की वापसी को सबसे छ‍िपाया है!

Back to top button