अटल भूजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत चरी में नोवा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

टीकमगढ़

केंद्र सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत चरी में नोवा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि अटल भूजल योजना की निगरानी कर रही बाल्मी संस्थान भोपाल से आई सी एक्सपर्ट विनोद शर्मा जी के द्वारा शिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप करते हुए बताया कि जिस प्रकार से बैंक बैलेंस को बनाकर हमें रखना चाहिए ठीक उसी प्रकार से भूमिगत जल को संजोकर रखने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में जल की त्रासदी हो सकती है

अटल भूजल मास्टर ट्रेनर सुपरवाइजर विनय श्रीवास बाल्मी संस्थान भोपाल के द्वारा जल के महत्व एवं जल बजट के संबंध में पर विस्तार पूर्वक सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आने वाले समय में जल ही जीवन जो आज हम स्लोगन का आह्वान करते हैं आने वाले समय में अगर हमने जल को नहीं बचाया तो जल युद्ध होना संभव है

इसीलिए हमें जल बजट को समझना होगा और इसे सुरक्षित करना होगा कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर संस्था प्रमुख राघवेंद्र सिंह परमार  सुरेंद्र जैन, सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी,  विनय अहिरवार आशीष पाठक, राखी सोनी, श्रीपत सिंह भदोरिया, अखिलेश यादव अनिल विश्वकर्मा, राममिलन तिवारी, हरीश प्रताप, हरिश्चंद्र रजक

Back to top button