शाहीन शाह अफरीदी की पेस के आगे न बल्ला टिक रहे न स्टंप्स, बाबर आजम को भी किया धराशायी

नई दिल्ली 

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के शुरुआती ओवरों में दमदार प्रदर्शन किया। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हारिस का बल्ला तोड़ दिया और फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने हारिस के स्टंप्स बिखेर दिए।  पेस बॉलर शाहीन अफरीदी की तोड़-फोड़ यहीं नहीं रुकी, बल्कि कुछ ओवर के बाद उन्होंने पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम के भी स्टंप्स शाहीन ने बिखेर दिए। अगर स्टंप्स लकड़ी के बने होते तो निश्चित रूप से बल्ले की तरह टुकड़ों में तब्दील हो जाते। 

दो महीने खेल से दूर रहने के बाद शाहीन ने PSL के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की। उनके घुटने में पिछले साल नवंबर में चोट लगी थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए अब तक पीएसएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। यहां तक कि उन्होंने पांच विकेट पेशावर जाल्मी टीम के खिलाफ चटकाए। शाहीन ने इस मैच में 40 रन तो लुटाए, लेकिन 5 बल्लेबाजों को उन्होंने चलता किया। लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 240 रन बनाए थे। इसके जवाब में पेशावर जाल्मी टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 201 रन बना सकी और मुकाबला 39 रनों के अंतर से हार गई। फखर जमां ने 96 रनों की पारी खेली।
 

Back to top button