प्रदेश को विकसित, आत्म-निर्भर बनाने वाला बजट : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

भोपाल

सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का मध्यप्रदेश का बजट प्रदेश को विकसित और आत्म-निर्भर बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश की जनता के अनुरूप और उनके हित में बजट दिया है।

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बजट गाँव, गरीब, किसान, विद्यार्थियों, युवा साथियों और मातृशक्ति सहित सभी वर्गों के कल्याण का बजट है। बजट में लाड़ली बहना योजना के लिये 8 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जो प्रदेश की माता-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। बजट में डिफाल्टर कृषकों के ऋणों के समाधान के लिये सहकारी बैंकों को 1500 करोड़ रूपये की अंशपूँजी, सहकारिता विभाग को 2417 करोड़ 47 लाख रूपये और लोक सेवा प्रबंधन विभाग के लिये 117 करोड़ 78 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। मंत्री डॉ. भदौरिया सहकारिता क्षेत्र में प्रदेश को सशक्त और समृद्ध बनाने के बजट प्रावधानों के लिये मुख्यमंत्री चौहान और वित्त मंत्री देवड़ा का आभार माना है।

 

Back to top button