तहसीलदार कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश

स्थानीय समाधान की शिकायतों के निराकरण दौरान गलत जानकारी देने पर नाराज हुए कलेक्टर

रिपोर्ट- कमलेन्द्र पटेल कटनी

  सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों के स्थानीय समाधान के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मंगलवार को एक शिकायत प्रकरण में तहसीलदार कटनी शहर द्वारा तथ्य छिपाने एवम् गलत जानकारी देने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने तहसीलदार कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

संपर्क न होने की गलत जानकारी से नाराज हुए कलेक्टर

  सीएम हेल्पलाइन संबंधी स्थानीय समाधान के तहत मंगलवार को शिकायतकर्ता हीरासिंह यादव पिता रामसहाय निवासी वार्ड क्रमांक 14 नगर निगम ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत करते हुए कहा कि हल्का नंबर 41 में स्थित उसकी भूमि के सीमांकन संबंधी प्रकरण में अनावश्यक विलंब तहसीलदार कटनी शहर द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में उसकी शिकायत के निराकरण पर तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव द्वारा आवेदक से संपर्क न होना दर्ज कराया गया है। जिस पर कलेक्टर श्रीप्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता लगातार संपर्क में है तथा समाधान में उपस्थित हो रहा है उसके बाद भी उसकी शिकायत का समाधान करने की बजाय संपर्क न होने की गलत जानकारी दिया जाना खेदजनक है। कलेक्टर प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button