झुकेगा नहीं साला… डायलॉग मार इस ऑस्ट्रेलियाई फैन ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

 नई दिल्ली

भारत को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारतीय क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ टीम इंडिया के जख्मों पर भी नमक छिड़कता नजर आया। एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम इंडिया की दुर्दशा देखने के बाद 'पुष्पा' फिल्म का मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं साला बोलते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं यह फैन पुष्का के सिग्नेचर पोज की नकल उतारते भी नजर आया।

इंदौर टेस्ट मैच तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 76 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने इंदौर में टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रनों पर सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में भी वापसी नहीं कर पाया और 163 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रनों का टारगेट मिला। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है।

 

Back to top button