बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सीटीआर निर्मल कुमार बोले- ‘’मुझे किसी ने धोखा नहीं दिया’’

चेन्नई (तमिलनाडु)
सीटीआर निर्मल कुमार, तमिलनाडु भाजपा आईटी विंग के प्रमुख, जो हाल ही में अन्नाद्रमुक में शामिल हुए थे, ने कहा कि किसी ने भी उन्हें धोखा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने का यह एक कठिन फैसला था। किसी ने मुझे धोखा नहीं दिया। यह मेरा फैसला है। सीटीआर निर्मल कुमार ने कहा कि किसी पार्टी से जुड़ना अवैध शिकार नहीं है या यह खरीदारी की तरह की चीज नहीं है। यह एक भावना है।

बता दें कि सीटीआर निर्मल कुमार ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी छोड़ने के बाद, वह AIADMK के अंतरिम महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) की उपस्थिति में AIADMK में शामिल हो गए।

6 मार्च को सीटीआर निर्मल कुमार ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी थी। सीटीआर निर्मल कुमार ने ट्वीट किया, ‘मैंने बीते डेढ़ साल में काफी दुविधाओं में रहकर ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है. निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफे के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दोषी ठहराया है।’ इस फैसले के बाद वह AIADMK के अंतरिम महासचिव ईपीएस के आवास पर गए और AIADMK में शामिल हो गए। 

Back to top button