शेयर बाजार में हाहाकर, सेंसेक्स ने 700 से अधिक अंकों का लगाया गोता, अडानी के शेयरों का बुरा हाल

नई दिल्ली  
अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को चली गिरावट की आंधी का असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 724.54 अंक टूटकर 59,081.74 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 195 अंकों की भारी गिरावट के साथ 17,394.30 पर था। बता दें आज शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर रही। सेंसेक्स 546 अंकों का गोता लगाकर 59259 पर खुला। जबकि, निफ्टी 145 अंक लुढ़क कर 17443 के स्तर पर खुला।

आज निफ्टी टॉप लूजर में अडानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक थे। जबकि, निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स, ब्रिटनिया और  बजाज ऑटो थे। गर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी लाल निशान पर हैं। चौतरफा गिरावट के बीच बैंक निफ्टी 1.68 फीसद टूट चुका है। निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी भी लाल निशान पर हैं। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.69 फीसद, निफ्टर आईटी 1.14 फीसद टूटा है।

अडानी ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाव

पिछले कई दिनों से रिकवरी मोड में चल रहे अडानी ग्रुप के शेयर एक बार फिर गिरावट के ट्रैक पर हैं। शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन को छोड़ ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे। बता दें अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी शामिल हैं।

दरअसल गुरुवार को वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 543 अंक लुढ़क कर 32254 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.85 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक 2.05 फीसद या 237 अंकों का गोता लगाने के बाद 11338 के स्तर पर बंद हुआ।

 

Back to top button