OTD: सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन शतकों का शतक जड़ रचा था इतिहास, इस टीम के खिलाफ किया था कारनामा

नई दिल्ली
भारतीय लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया में 'भगवान' का दर्जा इसलिए दिया जाता है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिनका आज के समय में टूट पाना काफी मुश्किल है। ऐसा ही रिकॉर्ड उन्होंने आज से ठीक 11 साल पहले एशिया कप 2012 में बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 114 रनों की पारी खेल इतिहास रचा था। मास्टर ब्लास्टर के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 100वां शतक था। सचिन के इस कारनामे से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि क्रिकेट के मैदान पर शतकों का शतक भी कोई लगा सकता है, मगर जब सचिन ने यह करके दिखाया तो हर किसी को विश्वास हुआ। हालांकि सचिन तेंदुलकर का यह शतक भारत की हार में आया और बांग्लादेश से मिली इस शिकस्त की वजह से टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हुई।

आइए जानते हैं कैसा रहा था भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला?
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के शतक और विराट कोहली (66) व सुरेश रैना (51) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए थे। सचिन ने 114 रनों की पारी खेलने के लिए 147 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा था। मास्टर ब्लास्टर के वनडे करियर का यह 49वां शतक था।
 
गेंदबाजी में भारत का प्रदर्शन फीका नजर आया और मेजबान टीम ने 290 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट और 4 गेंदें रहते हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए इस दौरान तमीम इकबाल, जहुरुल इस्लाम और नासिर हुसैन ने अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने क्रमश: 49 और 46 रन बनाए। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज प्रवीण कुमार रहे जिन्हें तीन सफलताएं मिली।
 
कैसा रहा सचिन तेंदुलकर का करियर
24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेला जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 34357 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसका टूटना काफी मुश्किल हैं। वहीं पुरुष क्रिकेट में सचिन दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। सचिन के नाम टेस्ट में 51 तो वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

 

Back to top button