स्विस सेंट्रल बैंक से 54 अरब डॉलर का कर्ज लेगा क्रेडिट सुइस

जिनेवा
 स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस ने कहा कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस सेंट्रल बैंक (केंद्रीय बैंक) से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा।

क्रेडिट सुइस ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया है।

क्रेडिट सुइस ने कहा कि वह स्विस सेंट्रल बैंक से 50 अरब फ्रैंक (53.7 अरब अमेरिकी डॉलर) तक कर्ज लेने के विकल्प का इस्तेमाल करेगा।

बैंक ने कहा, ‘‘यह अतिरिक्त नकदी क्रेडिट सुइस के मुख्य कारोबार और ग्राहकों का समर्थन करेगी। ग्राहकों की जरूरतों के लिए बैंक को सरल और अधिक केंद्रित व्यवस्था वाला बनाया जा रहा है।’’

इस घोषणा के बाद क्रेडिट सुइस के शेयर बृहस्पतिवार को करीब 30 प्रतिशत चढ़ गए।

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के हालिया पतन के बाद क्रेडिट सुइस के शेयरों में बुधवार को करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

 

Back to top button