कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों की बुलाई बैठक, राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में पार्टी करेगी प्रदर्शन

नई दिल्ली

राहुल गांधी को जिस तरह से गुजरात की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है उसके बाद कांग्रेस ने विपक्षी दलों की 24 मार्च को बैठक बुलाई है। यह बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलाई गई है। गौर करने वाली बात है कि राहुल गाधी को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषण के चलते कोर्ट ने सजा सुनाई है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। हालांकि राहुल गांधी को इस मामले में जमानत मिल गई है और उनकी सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है ताकि वह इस फैसले के खिलाफ अपील कर सके।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह ना सिर्फ कानूनी मामला है बल्कि गंभीर राजनीतिक मामला भी है, जोकि देश के लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा है। यह मोदी सरकार की राजनीतिक दुश्मनी, राजनीतिक धमकी और शोषण करने की राजनीति का उदाहरण है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर आज बैठक हुई है, यह बैठक दो घंटे चली, जिसमे फैसला लिया गया कि पार्टी अध्यक्ष सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे और राज्यों में प्रदर्शन की तैयारी करेंगे।
 

Back to top button