हरमनप्रीत द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स जबकि मंधाना सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलेगी

लंदन
 भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से जबकि उप कप्तान स्मृति मंधाना सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलेंगी।

द हंड्रेड का ड्राफ्ट जारी किया गया जिसमें हरमनप्रीत को ट्रेंट रॉकेट्स ने अनुबंधित किया है जबकि सदर्न ब्रेव ने मंधाना को अपनी टीम में बनाये रखा है।

द हंड्रेड में यह पहला अवसर था जबकि महिलाओं खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वेल्श फायर ने चुना। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को किसी टीम ने नहीं चुना।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरॉन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी कोई खरीदार नहीं मिला। द हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल एक अगस्त से आयोजित की जाएगी।

 

Back to top button