अप्रैल में 15 दिन रहेगें बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

 नई दिल्ली.

 मार्च माह जल्द ही खत्म होने वाला है और अप्रैल से नया वित्त वर्ष भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में बैंकिंग कार्य के हिसाब से देखा जाए तो मार्च और अप्रैल का महीना बहुत खास होता है। अप्रैल माह में बैंक का कार्य नए सिरे से शुरू होता है, लेकिन अप्रैल माह में कई छुट्टियां होने का कारण आपके व्यक्तिगत काम प्रभावित भी हो सकते हैं। ऐसे में आप यहां अप्रैल माह में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।

अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां भी अलग

देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक के अवकाश भी अलग-अलग होते हैं। इसमें कुछ स्थानीय अवकाश भी जुड़े होते हैं और कुछ राष्ट्रीय अवकाश भी होते हैं। वैसे अप्रैल माह में कुल मिलाकर 15 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं। महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फितर सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.

2 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी

4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)

5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन (तेलंगाना)

8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार

9 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

14 अप्रैल (शुक्रवार)- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बिहू

15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष

16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-कद्र

21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जमात-उल-विदा

22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फितर)

23 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

30 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट में जो छुट्टियां होती हैं, वो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। चूंकि सभी त्योहार हर राज्य में नहीं मनाए जाते हैं। कुछ त्योहारों का क्षेत्रीय महत्व होता है, इसलिए स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

Back to top button