फोन का पासवर्ड-पैटर्न-पिन भूल गए तो ट्राई करे ये टिप्स

नई दिल्ली

कई बार होता है कि हम हमारे फोन का पासवर्ड भूल जाते हैं। फिर फोन को ओपन करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। कई बार सर्विस सेंटर भी जाना पड़ता है इस काम के लिए। अगर आपके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो इसका तरीका हम आपको यहां भी बता सकते हैं। इससे आपका काम फ्री में हो जाएगा और आपक सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं वो तरीका जिससे आप अपने लॉक्ड फोन को आसानी से अनलॉक कर पाएंगे।

फोन को करें ऑफ
लॉक्ड फोन को ऑफ कर दें। इसके बाद फोन को ऑन करने के लिए आपको वॉल्यूम डाउन बटन के साथ पावर बटन को दबाना होगा और होल्ड करके रखना होगा। कुछ सेकेंड्स बाद ये रिस्टार्ट होगा। इससे फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। कुछ फोन्स में वॉल्यूम अप बटन के साथ पावर बटन काम करेगा।

रिकवरी मोड हो जाएगा ओपन
अब आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमें reboot system now समेत wipe data/factory reset, wipe cache partition शामिल होगा। इसमें इनके अलावा भी कई विकल्प होंगे। आपको इनमें से wipe data/factory reset को सेलेक्ट करना होगा।

इस ऑप्शन को चुनें:
अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सबकुछ डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Factory Data Reset को चुनना होगा। इससे फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपका फोन नए जैसा हो जाएगा बिना लॉक वाला। किसी भी विकल्प को चुनने के लिए आपको वॉल्यूम अप-डाउन बटन का इस्तेमाल करना होगा।

ध्यान रखने वाली बात
एक बात जिसका आपको ख्याल रखना है कि इस तरीके से आपके फोन के सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। अगर आपके पास अपने फोन के डाटा का बैकअप नहीं होगा तो डाटा को बैकअप नहीं कर पाएंगे। दूसरी बात ये कि हर फोन के रिकवरी मोड में जाने का तरीका अलग होता है।

 

Back to top button