ED की चार्जशीट में अजित पवार और उनकी पत्नी का नाम नहीं, संजय राउत ने BJP पर कसा तंज

नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय ने एमएससी बैंक घोटाला मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी CM और NCP नेता अजीत पवार और उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी का नाम लिया है, जबकि पवार और उनकी पत्नी का नाम चार्जशीट में नहीं है।

ईडी ने इस मामले में जुलाई 2021 में जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल की जमीन, भवन और मशीनरी समेत 65 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। इस मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।

MSC बैंक घोटाला मामले में दाखिल हुई चार्जशीट में अजीत पवार और उनकी पत्नी का नाम नहीं आने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि आपने (भाजपा) ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया।

उन्होंने आगे कहा कि आपने जांच शुरू की, पवार परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान किया और उनके परिसरों पर छापा मारा। अब आपको चार्जशीट में उनका नाम लेने के लिए उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। इससे साफ है कि इस मामले में भी ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया गया है।

Back to top button