झुनझुनवाला ने Tata के 2 शेयरों की मदद से एक दिन में कमाए ₹237 करोड़, नई ऊचाईयों पर शेयर

नई दिल्ली
अगर आप भी दिग्गज निवेशकों के इनवेस्टमेंट पर नजर बनाए रखते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल 2 टाटा ग्रुप के शेयर अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गए हैं। ये दोनों स्टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titen) है। इनमें से एक अपने लाइफ टाईम हाई के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा हैं।

शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ ओपन हुआ था। लेकिन देखते ही देखते 541.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह टाटा मोटर्स का नया 52वीक हाई है। वहीं, टाइटन के शेयर भी शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला था। जिसके बाद कंपनी के शेयर 2871 रुपये के इंट्रा-डे हाई के लेवल पर पहुंच गए। यह एनएसई में कंपनी का नया लाइफ टाइम है।
 
टाटा मोटर्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार जनवरी से मार्च 2023 तक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 5,22,56,000 शेयर थे। यानी टाटा मोटर्स में उनकी कुल हिस्सेदारी 1.57 प्रतिशत थी। शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 535.20 रुपये के लेवल से पहुंचकर 541.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। जिस वजह से रेखा झुनझुनवाला को 31.61 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

टाइटन के शेयर होल्डिंग की बात करें तो कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी मार्च 2023 तक 5.29 प्रतिशत थी। शुक्रवार को टाइटन के शेयरों में आई तेजी की वजह से झुनझुनवाला को एक शेयर पर 43.75 रुपये का फायदा हुआ था। जिस वजह से रेखा झुनझुनवाला ने महज एक दिन में ही टाइटन के शेयरों से 205.38 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बता दें, दोनों को मिलाकर रेखा झुनझुनवाला को एक दिन में 237 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।  

 

Back to top button