मंत्री तोमर की बेटी की शादी में पहुंचे नड्डा,राजनाथ, योगी समेत कई VVIP

ग्वालियर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पुत्री निवेदिता ने मंगलवार को सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ सात फेरे लिए। वर-वधु को आशीर्वाद देने प्रदेश ही नहीं, देशभर से राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां ग्वालियर पहुंचीं। विवाह समारोह शहर के मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

नीरज भाटी ईको टूरिज्म में डायरेक्टर हैं। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। इंग्लैंड से हायर एजूकेशन पूरी करने के बाद वे सीहोर लौटकर बीजेपी से जुड़ गए थे। नीरज धनकोट से सरपंच भी रह चुके हैं। उनके पिता अनूप सिंह कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं। भाटी परिवार धनकोट रियासत का बड़ा जमींदार परिवार है।

मंत्री, मुख्यमंत्री पहुंचे: शादी में शिरकत करने केंद्र और राज्य सरकारों के कई मंत्री भी आए। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया। मेहमानों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे शामिल रहे।

इनके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रभुराम चौधरी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री माया सिंह, इमरती देवी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पंडोखर सरकार समेत कई जानी-मानी हस्तियां शादी में शामिल हुईं।

Back to top button