गृह मंत्रालय की पटना में 17 जून को अहम बैठक, अमित शाह हो सकते हैं शामिल, नीतीश फिर करेंगे किनारा?

नई दिल्ली
बिहार की राजधानी पटना में 17 जून को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल हो सकते हैं। आमतौर पर इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री किया करते हैं। लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों को अब तक अमित शाह के आगमन की विधिवत सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पिछली बार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश ने अपनी जगह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेजा था। तब बीजेपी ने सीएम को इस मुद्दे पर जमकर घेरा था।

पटना में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के सहयोग को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 15 से लेकर 18 जून तक गृह (कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें हीरामुनी प्रभाकर, सुशील कुमार मिश्र, रविश किशोर, अजीत कुमार, शैलेश कुमार, अनिल कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुमन प्रसाद साह, गौतम कुमार, ब्रज किशोर चौधरी, गोपाल प्रसाद, ज्ञानेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, विशाल आनंद, विकास कुमार, अभिषेक आनंद, राहुल सिन्हा शामिल हैं। प्रतिनियुक्त अधिकारी आंगुतक पदाधिकारियों के साथ सम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इन अधिकारियों को 13 जून को होने वाले प्रशिक्षण शिविर में हर हाल में शामिल होने को कहा गया है।
 
केंद्र के कार्यक्रमों से नीतीश का किनारा
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की दिसंबर 2022 में हुई बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने किनारा किया था। नीतीश ने अपनी जगह तेजस्वी को कोलकाता भेजा था। कहा जा रहा है कि एनडीए छोड़ने के बाद से नीतीश केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं। पिछले महीने नीति आयोग की दिल्ली में हुई बैठक में भी नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। हालांकि, 17 जून पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में ही प्रस्तावित है, ऐसे में नीतीश के इस बैठक में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

Back to top button