‘बिपरजॉय’ ने बिगाड़ेगा प्रदेश का मौसम, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल

बिपरजॉय तूफान मध्यप्रदेश में 22 जून तक असर दिखाएगा। इसके चलते अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और उज्जैन संभाग भी भीगेंगे। इन चारों संभाग के जिले राजस्थान से जुड़े हैं। यहां आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा।

IMD भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हेवी रेन का अनुमान है। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी। हालांकि, तूफान का दबाव कम होने से मध्यप्रदेश में गुजरात या राजस्थान जैसे हालात नहीं बनेंगे।

पिछले 24 घंटे में रतलाम में 2.55 इंच पानी गिर गया। गुना में रविवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 24 घंटे में यहां 0.51 इंच बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। शिवपुरी में 0.62, उज्जैन 0.19, ग्वालियर में 0.12 इंच बारिश हुई है। सागर में भी पानी गिरा।

तूफान का इन जिलों में असर

मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के चार संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में दिख रहा है। ऐसे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है। इनके अलावा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।

कुछ जिलों में आज तेज गर्मी

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कुछ जिलों में तेज गर्मी रहेगी। इनमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट शामिल हैं।

Back to top button