एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल ठुकराने वाले पसीबी के संभावित अध्यक्ष को एसीसी ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के अगले अध्यक्ष बनने की रेस में जका अशरफ का नाम सबसे आगे हैं। मगर अपनी कुर्सी संभालने से पहले उन्होंने एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को रिजेक्ट कर बड़ा बयान दे दिया है। अब उनके इस बयान पर एसीसी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिया है कि एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अब किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बता दें, इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, मगर भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क जाने से इनकार कर दिया है जिसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होगा। एसीसी के समक्ष यह हाइब्रिड मॉडल पीसीबी के मौजूदा प्रेसिडेंट नजम सेठी ने पेश किया था।
 
अशरफ ने इस्लामाबाद में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पहली बात तो यह है कि मैं पहले भी एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका हूं क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा तो यहीं होना चाहिए।'

पीसीबी के अगले संभावित अध्यक्ष के इस बयान के बाद एसीसी ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। उनका कहना है कि अशरफ चाहे कुछ भी कहे, मगर एशिया कप को लेकर आब कोई बदलाव नहीं होगा। एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, 'एशिया कप मॉडल को एसीसी ने स्वीकार किया है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। अशरफ जो चाहे, वह कहने के लिए स्वतंत्र हैं।'
 
अशरफ के इस बयान के बाद भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी भी खटाई में पड़ गई है। समझा जाता है कि पाकिस्तान के सहमति जताने के बाद पीछे हटने से बीसीसीआई भी कड़ा रूख अपना सकता है। एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है। अशरफ अगर अपना रूख नहीं बदलते हैं तो एशिया कप पाकिस्तान के बिना ही खेला जा सकता है।

Back to top button