मुरैना के वेट लिफ्टर कुलदीप ने हांगकांग में रचा इतिहास, गोल्ड पर जमाया कब्जा

मुरैना
हांगकांग में चल रही एशियन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप डंडोतिया ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। कुलदीप भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मंगलवार की सुबह खुशी सामने आई।

यह प्रतियोगिता 24 से 30 जून तक हांगकांग में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए कुलदीप 21 जून को रवाना हुए थे। यहाँ बता दें कि मई माह में पॉवर लिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई थी। उसमें कुलदीप डंडौतिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। अब कुलदीप हांगकांग में आयोजित होने जा रही एशियन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। कुलदीप लगातार विदेशों में होने वाली पॉवर लिफि्टंग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन न केवल कर रहे हैं, बल्कि उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। उनके प्रदर्शन से न केवल जिले का बलिक प्रदेश व देश का नाम भी रोशन हो रहा है।

Back to top button