रीवा- पनवेल- रीवा साप्ताहिक ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई

नर्मदापुरम
 रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा और व्यवस्था के लिए रेलवे ने 01751/01752 रीवा- पनवेल- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने का समय बढ़ाने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा और भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

भोपाल मंडल के डीआरएम पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया की ट्रेन संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.09.2023 और गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.09.2023 तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलेंगी.

 

ये होगी नई समय अवधि

ट्रेन संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस सेशल दिनांक 25.09.2023 तक प्रति सोमवार को रीवा स्टेशन से 00.30 बजे निकलकर, 10.25 बजे इटारसी स्टेशन, 10.35 बजे इटारसी से निकलकर, 11.20 बजे हरदा स्टेशन, 11.22 बजे हरदा से निकलकर, 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पर पहुंचेगी. ठीक इसी तरह ट्रेन संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.09.2023 तक प्रति मंगलवार को पनवेल स्टेशन से 00.45 बजे निकलकर, 12.00 बजे हरदा स्टेशन, 12.02 बजे हरदा से निकलकर, 13.05 बजे इटारसी स्टेशन, 13.15 बजे इटारसी से निकलकर, 20.30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी.

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन में कोच कंपोजीशन 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे. इसके साथ ही रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

 

Back to top button